Bविशेष संवाददाता, इंदिरापुरम
शिप्रा कृष्णा Bविस्टा सोसायटी में हमलावर हो रहे कुत्तों के खिलाफ बढ़ते गुस्से के बीच शनिवार को नगर निगम और पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) की टीम कुत्तों को पकड़ने के लिए पहुंची। शुरुआत में कुछ रेजिडेंट्स सभी कुत्तों को लेकर जाने पर अड़ गए। आखिरकार पीएफए की टीम 2 कुत्तों को अपने साथ ले गई। वैक्सीनेशन करने के बाद इन्हें दोबारा सोसायटी में छोड़ा जाएगा।
पशु चिकित्सक और कल्याण अधिकारी डॉ़ अनुज ने बताया कि रेजिडेंट्स को बता दिया गया है कि टीम यहां आती रहेगी, इसलिए वे चिंता न करें। किसी दूसरे कुत्ते के हमलावर होने पर उसे भी ले जाया जाएगा। कुछ रेजिडेंट्स सभी कुत्तों को ले जाने की जिद कर रहे थे, लेकिन उन्हें सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का हवाला देकर समझाने की कोशिश की गई।
Bगार्ड को दी हिदायत
Bनगर निगम की टीम सोसायटी में पहुंची, तब भी बाहर से कुछ कुत्ते परिसर में घुसते दिखे। इस पर सोसायटी के गार्ड को भी हिदायत दी गई कि वे बाहरी कुत्तों को अंदर आने से रोकें।
Source: International