फैसला आने के बाद से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ () ने अपना विस्तार अयोध्या में करना शुरू कर दिया है। संगठन से जुड़े लोगों ने पहली बार सरयू तट के बगल राम की पैड़ी पर अयोध्या महानगर में संचालित 101 शाखाओं के हजारों स्वयंसेवकों के महाकुंभ का आयोजन किया। एक घंटे की शाखा में स्वयंसेवकों ने शारीरिक, बौद्धिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया।
शाखा कुंभ में आए स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संगठन के पूर्वी यूपी क्षेत्र के बौद्धिक प्रमुख मिथिलेश नारायण ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक एकमेव लक्ष्य लेकर प्रतिदिन शाखा लगाते हैं और उसी शाखा से निकल कर राष्ट्र निर्माण की एक-एक ईंट का कार्य करते हैं। ध्येय निष्ठ स्वयंसेवक अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर भारत माता की अहर्निश सेवा में लगा है, जिसका परिणाम आज समाज मे देश मे होने वाले परिवर्तन में स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा किसी प्रतिक्रिया में कार्य नहीं करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर के डॉक्टर आई बनर्जी ने कहा संघ समाज सेवा का कार्यकर्ता है। किंतु इस प्रकार सामूहिक शाखा लगा कर आज अपनी ताकत का एहसास समाज को कराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सह महानगर संघचालक मुकेश तोलानी, प्रांत कार्यवाह अनिल, विभाग प्रचारक संजय, महानगर प्रचारक अनिल, महानगर कार्यवाह देवेंद्र, सह-महानगर कार्यवाह राहुल, सूरज सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Source: International