आगरा, 16 फरवरी (भाषा) आगरा जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र में रविवार को दोपहर करीब दो बजे एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक दोनों छात्र बाइक से आ रहे थे तभी अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को तत्काल पोस्टमार्टम के लिए आगरा भिजवाया। थाना पिनाहट में तैनात उप निरीक्षक किशन सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान उमेशकांत उर्फ धन्नू (16) और लवकुश (16) के तौर पर की गई है। दोनों ही दसवीं कक्षा के छात्र थे।
Source: International