मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन और फॉक्स स्टॉर स्टूडियोज के बैनर तले बनेगी। शाहिद इस फिल्म की शूटिंग इमोशनल स्पॉर्ट्स ड्रामा ‘जर्सी’ की रिलीज के बाद शुरू कर सकते हैं।
शाहिद करना चाहते थे ऑरिजनल
सूत्रों की मानें तो बैक टू बैक साउथ की रीमेक्स करने के बाद शाहिद कुछ ऑरिजनल एक्सप्लोर करना चाहते थे। ‘कबीर सिंह’ के बाद उनके पास कई सारी कहानियां आईं, उन्हें कई पसंद भी आईं लेकिन वह कोई रोमांचक फिल्म करना चाह रहे थे। करण जौहर के प्रॉडक्शन वाली फिल्म के साथ उनकी खोज पूरी हुई।
ऑपरेशन कैक्टस पर बेस्ड होगी फिल्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अनाम फिल्म ऑपरेशन कैक्टस पर बेस्ड होगी जिसे भारत सरकार ने 1988 में मालदीव्स आइलैंड में लॉन्च किया था। कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहिद ब्रिगेडियर गुलसारा का रोल प्ले करते नजर आएंगे।
कौन करेगा डायरेक्शन?
फिल्म का डायरेक्शन विशाल भारद्वाज के असिस्टेंट आदित्य निमबल्कर करेंगे जिन्होंने ‘कमीने’, ‘हैदर’, ‘रंगून’ और ‘पटाखा’ जैसी फिल्मों में असिस्ट किया था। वह इस फिल्म से अपना निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू करेंगे।
Source: Entertainment