देश को गर्व महसूस कराने जा रहे रणवीर सिंह, जानें कैसे

फिल्म इंडस्ट्री में ऐक्टर अपनी दमदार ऐक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। रणवीर सिंह ने 65वें ऐमजॉन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 में फिल्म गली बॉय के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड जीता है। ऐक्टर ने समारोह में आरडी बर्मन को श्रद्धांजलि देते हुए ‘आ देखे जरा’ पर परफॉर्मेंस किया।

रणवीर ने फिल्म ’83’ के बारे में यह कहा
फिल्मफेयर के दौरान रणवीर सिंह ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बात करते हुए अपने अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साल 2020 बहुत ही रोमांचक है क्योंकि मेरी फिल्म ’83’ आ रही है। फिल्म के कुछ फर्स्ट लुक रिलीज कर दिए गए हैं, जिन्हें काफी प्यार मिला है। यह हमारे लिए उत्साहवर्धक है। पूरा देश फिल्म ’83’ का इंतजार कर रहा है। यह मेरे, कबीर सर और पूरी टीम पर जिम्मेदारी है कि हमें कुछ ऐसा देना है कि उन्हें गर्व महसूस हो। फिल्म ’83’ उनकी लाइफ की हाईलाइट है, यह उनके लाइफ के चैप्टर के बारे में कर रहा है। अगर हमने उन्हें गर्व महसूस करा सकते हैं तब लगेगा हमने कुछ हासिल किया है।

‘जयेशभाई जोरदार’ को लेकर बोले रणवीर
रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म जयेशभाई जोरदार के बारे में कहा, साल के आखिरी में आएगी और इसे बच्चों के साथ देखें। यह फिल्म दिव्यांग ठक्कर के निर्देशन में बनी है। ऐक्टर ने कहा कि इसमे काम करने नए हैं और नई उर्जा है। यह फिल्म अलग है और मुझे उम्मीद हो लोगों को पसंद आएगी।

रणवीर की फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह के करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त’ में नजए आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, करीना कपूर, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर भी हैं। यह फिल्म मुगल बादशाह औरंगजेब और उसके भाई दारा शिकोह के बीच संबंधों के बारे में है।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *