रायपुर, राज्य शासन द्वारा नगर पालिक निगम भिलाई के सहायक अभियंता श्री प्रकाश मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि श्री प्रकाश मिश्रा, सहायक अभियंता, नगर पालिक निगम भिलाई का स्थानांतरण नगर पालिक निगम जगदलपुर किया गया था, किन्तु श्री मिश्रा द्वारा नगर पालिक निगम जगदलपुर में आदेश दिनांक तक कार्यभार
ग्रहण नहीं करने के कारण राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री मिश्रा का मुख्यालय संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर निर्धारित किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।