देश विरोधी नारे लगाए, तीनों कश्मीरी स्‍टूडेंट रिहा

बेंगलुरु
कर्नाटक में राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीनों कश्मीरी छात्रों को रविवार को रिहा कर दिया गया। एक निजी इंजिनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले इन छात्रों को पुलवामा आतंकी हमले की पहली बरसी पर पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। इनके नाम आमिर, बासित और तालिब हैं।

हुबली-धारवाड़ पुलिस आयुक्त आर. दिलीप ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 169 के तहत बॉन्ड भरे जाने के बाद छात्रों को रिहा कर दिया गया। इन छात्रों से पुलिस आगे भी पूछताछ कर सकेगी और जांच के लिए बुलाए जाने पर इन्हें पेश होना होगा।

पर्याप्त सबूत ना होने पर लगाई जाती है यह धारा
बता दें कि सीआरपीसी की धारा 169 तब लगाई जाती है, जब जांचकर्ता अधिकारी को यह लगता है कि अदालत में पेश कर आरोपी की रिमांड हासिल करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं है। कश्मीरी छात्रों को जमानत दिए जाने के बारे में मीडिया में आई खबरों पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि वे भ्रमित हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को संवेदनशीलता से ले रही है।

लगाए थे आजादी के नारे
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जो विडियो सामने आया था उसमें ये तीनों छात्र अपना नाम बता रहे हैं। बैकग्राउंड में गाना बज रहा है, खाई है ये कसम, खाई है ये कसम, सुन ले दुश्मन सभी, है ये दिल की सदा.. पाकिस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद। विडियो में बीच-बीच में एक छात्र आजादी के नारे भी लगाते हुए सुना जा सकता है।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *