वाराणसी में रिक्शा चलाने वाले मंगल केवट की बेटी की शादी पर घर में खुशियों का माहौल है, मगर उनकी खुशी अब दोगुनी है। केवट को बेटी की शादी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से शुभकामना संदेश मिला है।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में केवट की बेटी और दामाद के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मंगल केवट ने एएनआई से बाचतीच में कहा, ‘हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शादी का निमंत्रण भेजा था। दिल्ली स्थित पीएमओ जाकर मैं इसे खुद देकर आया था। 8 फरवरी को हमें प्रधानमंत्री की तरफ से यह बधाई संदेश मिला। पत्र पाकर हम बेहद उत्साहित हैं।’
उन्होंने कहा, ‘यह पत्र सबूत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के सबसे अंतिम आदमी तक का ख्याल रखते हैं।’ केवट की पत्नी रेनू देवी ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं और उन्हें अपनी समस्याएं बताना चाहते हैं।’
Source: National