ऐक्ट्रेस ने 2018 में बॉलिवुड में डेब्यू किया, तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके अलावा वह अपनी शानदार ऐक्टिंग के दम पर अपने फैंस के दिल पर राज करती हैं। सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाली सारा अली खान अक्सर अपने फोटोज और विडियोज शेयर करती रहती हैं। एक बार फिर उन्होंने अपनी तस्वीर और मां की तस्वीर का एक कोलॉज शेयर किया है।
मां के साथ कोलॉज
सारा अली खान ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर और मां अमृता सिंह की तस्वीर का एक कोलॉज शेयर किया है। इस कोलॉज को देखने के बाद आपको अमृता सिंह और सारा अली खान में अंतर करना मुश्किल हो जाएगा। जहां अमृता ने क्रीम कलर की साड़ी पहन रखी है, वहीं सारा ने पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ है। दोनों ही बेहद प्यारे लग रहे हैं। सारा अली खान ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, ‘लाइक मदर, लाइक डॉटर’
सारा की फिल्म
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘लव आज कल’ रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन हैं। इस फिल्म के अलावा वरुण धवन के साथ फिल्म ‘कुली नं. 1’ में नजर आएंगी। यह फिल्म 1 मई, 2020 को रिलीज होगी।
Source: Entertainment