अमेठी
गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के ऐंधी टोल के पास सोमवार सुबह कार में सवार युवकों ने टोल टैक्स मांगने पर कर्मचारियों को जमकर पीटा। इससे जान बचाकर भागे कर्मचारियों को युवकों ने ऑफिस में भी घुसकर पीटा। घटना में चार कर्मचारियों को चोटें आईं हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के ऐंधी टोल के पास सोमवार सुबह कार में सवार युवकों ने टोल टैक्स मांगने पर कर्मचारियों को जमकर पीटा। इससे जान बचाकर भागे कर्मचारियों को युवकों ने ऑफिस में भी घुसकर पीटा। घटना में चार कर्मचारियों को चोटें आईं हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
सोमवार की सुबह एंधी टोल पर एक गाड़ी आकर रुकी। टोल कर्मचारियों ने पैसा मांगा तो गाड़ी सवार युवकों ने स्थानीय होने की बात कहकर पैसा देने से मना कर दिया। जिस पर टोल कर्मचारियों व गाड़ी सवार युवकों के बीच नोकझोंक हो गई।
इसके थोड़ी देर बाद कई युवक लामबंद होकर आए और टोल प्लाजा के पास बने आईटी रूम में घुसकर जमकर मारपीट की। वहां तैनात कर्मचारियों को दौड़ाकर पीटा। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस संबंध में सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से कुछ लोग चिन्हित किए गए हैं। मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Source: International