तो T20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं डि विलियर्स

जोहानिसबर्गदुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक के फैन्स के लिए खुश खबरी है। वह इस वर्ष होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए खेलते दिख सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें टीम के मुख्य कोच ने एक शर्त रखी है। उन्होंने कहा है कि संन्यास ले चुके एबी डि विलियर्स को टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में जगह देने पर तभी विचार किया जाएगा जब वह अच्छी फॉर्म दिखाएंगे और साबित करेंगे कि इस काम के लिए वह सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं।

पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीकी टीम का प्रभार संभालने के तुरंत बाद बाउचर ने कहा था कि वह डि विलियर्स सहित हाल में संन्यास लेने वाले कुछ खिलाड़ियों को मनाने की कोशिश कर सकते हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम में वापसी करें।

पढ़ें-

बात की है, जल्द पता चलेगा
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर हाल में संपन्न टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 1-2 की हार के बाद बाउचर ने कहा, ‘मीडिया और जनता के बीच उन्हें (डि विलियर्स) लेकर चर्चा हो रही है, लेकिन मेरे लिए वह चर्चा का विषय नहीं हैं। मैंने उनके साथ बात की है और हमें संभवत: जल्द ही पता चल जाएगा कि उनके साथ क्या होगा।’ उन्होंने कहा, ‘जैसा कि टीम के साथ जुड़ने के पहले दिन से मैं बोल रहा हूं, अगर हम विश्व कप में खेलने जा रहे है तो मैं चाहूंगा कि हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वहां जाएं।’

पढ़ें-

उन्हें खुद को उपलब्ध रखना होगाबाउचर ने कहा, ‘अगर एबी अच्छी फॉर्म में होते हैं और जब हम चाहते हैं तब स्वयं को उपलब्ध रखते हैं, वह अगर काम के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं तो उन्हें टीम के साथ जाना चाहिए।’ बाउचर ने कहा कि डि विलियर्स को दोबारा टीम में जगह देने की राह में ‘अहं’ आड़े नहीं आएगा। बता दें कि डि विलियर्स ने मई 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *