पहले नहीं किया था ऐसा रोल
आदित्य रॉय कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने फिल्म ‘मलंग’ करने का फैसला इस कारण लिया क्योंकि इस रोल ने उनके लवर-बॉय की इमेज को चमकाने में मदद की। इस फिल्म से पहले ऐक्टर ने कभी ऐसा रोल नहीं किया था। उन्होंने कहा कि फिल्म की बड़ी ओपनिंग से वह खुश है और दर्शक उन्हें ऐक्शन हीरो में रूप में स्वीकार कर रहे हैं।
दर्शकों की प्रतिक्रिया से खुश हैं आदित्य
आदित्य रॉय कपूर ने कहा कि वह ऐक्शन थ्रिलर देखते हुए बड़े हुए हैं और उस तरह की फिल्म करने में अच्छा लगा। इसके साथ ही ऐक्टर ने कहा कि दर्शकों से मिल रही प्रतिक्रिया से भी उन्हें खुशी मिल रही थी।
आदित्य ने मोहित के साथ की थी ‘आशिकी 2’
बताते चलें कि आदित्य रॉय कपूर ने आखिरी बार मोहित सूरी के साथ 2013 में आई हिट फिल्म ‘आशिकी 2’ में काम किया। ऐक्टर ने कहा कि दोनों जानते थे कि इस सक्सेस को दोहराना मुश्किल होगा इसलिए रोमांटिक फिल्म के बजाय ऐक्शन फिल्म बनाने का फैसला किया। बता दें कि आदित्य रॉय कपूर इस साल ‘लूडो’ और ‘सड़क 2’ में भी दिखाई देंगे।
Source: Entertainment