आप ही नहीं हॉलिवुड के 'हल्क' मार्क रुफालो भी हैं इरफान की ऐक्टिंग के कायल

बॉलिवुड में इस समय सबसे टैलंटेड ऐक्टर्स की बात की जाए तो उसमें का नाम जरूर शामिल होगा। इरफान की ऐक्टिंग का जलवा केवल बॉलिवुड तक सीमित नहीं है बल्कि हॉलिवुड में भी कायम है। उन्होंने कई हॉलिवुड फिल्मों में ऐसी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है कि वहां भी लोग उनके कायल हो गए हैं। पहले मशहूर हॉलिवुड अभिनेता टॉम हैंक्स ने इरफान की तारीफ की थी और अब एक और फेमस हॉलिवुड ऐक्टर का नाम सामने आया है जो इरफान की परफॉर्मेंस के कायल हैं।

‘द अवेंजर्स’ में हल्क का किरदार निभाने वाले भी इरफान के काम की तारीफ कर चुके हैं। खबर है कि इरफान की जिंदगी पर लिखी गई किताब ‘इरफान खान: द मैन, द ड्रीमर, द स्टार’ में इस बात की चर्चा है। किताब में बताया गया है कि ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ कि सफलता के बाद इरफान डायरेक्टर आदित्य भट्टाचार्य और प्रड्यूसर लेजी होलेरन के साथ न्यू यॉर्क के एक पॉप्युलर रेस्टोरेंट में नाश्ता कर रहे थे तभी उन्होंने वहां मार्क को देखा। तब इरफान ने आदित्य को कोहनी मारते हुए बताया कि मार्क वहां आगे की टेबल पर लोगों से घिरे बैठे हुए हैं।

इरफान इस हॉलिवुड स्टार से मिलने और बात करने के लिए उठने ही वाले थे। हालांकि इससे पहले ही मार्क वहां पहुंच गए और फिल्म ‘लाइफ ऑफ पाई’ में इरफान के काम की जमकर तारीफ की। किताब में बताया गया है कि मार्क ने आकर कहा, ‘हे मैन, मुझे तुम्हारा काम पसंद आया।’

इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो इरफान जल्द ही ” में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में इरफान के साथ करीना कपूर, राधिका मदान, दीपक डोबरियाल और रणवीर शौरी जैसे सितारे दिखाई देंगे। फिल्म का डायरेक्शन होमी अदजानिया ने किया है और यह 20 मार्च को थिअटर्स में रिलीज होगी।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *