आयशा ने शेयर की पति जैकी श्रॉफ के साथ की पुरानी तस्वीर, ऐक्टर का अंदाज तो देखो

वेटरन फिल्म ऐक्टर जैकी श्रॉफ की वाइफ आयशा श्रॉफ भले ही ऐक्टिंग से दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। आयशा श्रॉफ अक्सर अपने से संबंधित विडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपने पति जैकी श्रॉफ और अपनी तस्वीर शेयर की है और इसके साथ एक प्यारा कैप्शन भी दिया है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
आयशा श्रॉफ ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति और ऐक्टर जैकी श्रॉफ की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इसमें वह खुद नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ’40 साल पहले मैं उनके साथ थी और 40 साल बाद भी उनकी साथ ही हूं।’

टाइगर को लेकर चिंता करते हैं पैरंट्स
जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ अक्सर अपने दोनों बच्चों (टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ) को लेकर अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं। हाल ही में टाइगर श्रॉफ कहा था कि उनके माता-पिता उनके खतरनाक स्टंट को लेकर चिंता करते रहते हैं। ऐक्टर ने ये स्टंट वास्तव में जानलेवा हो सकते हैं, अगर सही ट्रेनिंग के साथ नहीं किया जाए। मैं किस दिन ऐक्शन सीन शूट करूंगा, यह माता-पिता को नहीं बताता हूं। उन्होंने कहा कि वह इसके बारे में दिन भर सोचते हैं और यह मुझे पसंद नहीं है।

टाइगर को हिदायत देते हैं माता-पिता
टाइगर ने आगे कहा कि जब वह मुझे स्क्रीन पर स्टंट करते देखते हैं तो हैरान रह जाते हैं कि मैंने यह कैसे किया। कैमरा ऐक्शन सहित अन्य चीजों को बढ़ा देता है। इसके बाद मेरे माता-पिता कहते हैं कि अब आगे से अपने को इस तरह से खतरे में नहीं डालोगे।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *