एसीपी की हत्या की साजिश रचने वाला कुख्यात बदमाश मेरठ की मुठभेड़ में ढेर

मेरठ
के एक एसीपी की हत्या की साजिश रचने वाले कुख्यात अपराधी शक्ति नायडू को ने मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुठभेड़ में सीओ दौराला जितेंद्र कुमार भी घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मेरठ में यह मुठभेड़ जिले के कंकरखेड़ा के आर्क सिटी इलाके में हुई थी।

अधिकारियों के अनुसार, एनकाउंटर से पहले बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नायडू ढेर हो गया। मेरठ पुलिस ने दिल्ली के एक एसीपी और मेरठ के एक इंस्पेक्टर की हत्या की साजिश को लेकर बड़ा खुलासा किया था। दिल्ली निवासी शक्ति नायडू दोनों की हत्या कराकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपना नेटवर्क जमाना चाहता था। इसके लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची थी।

8 करोड़ की लूट में शामिल था नायडू
इंस्पेक्टर और एसीपी की हत्या का दिन तय कर दिया गया, मगर इससे पहले ही पूरा घटनाक्रम पलट गया और बदमाशों में आपस में ही गोलीबारी हो गई थी। जनवरी 2014 में दिल्ली के लाजपत नगर में एक सट्टेबाज से आठ करोड़ रुपये की लूट हुई थी। इस वारदात में भी नायडू शामिल था। इसके अलावा उसने स्पेशल सेल के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ललित मोहन नेगी की हत्या की साजिश भी रची थी।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *