बहराइचः फ्रिज का कंप्रेशर फटा, एक साल की मासूम की जलकर मौत

बहराइच
उत्तर प्रदेश के बहराइच में फ्रिज का कंप्रेशर फटने के बाद घर में लगी में जलकर एक साल की मासूम की मौत हो गई जबकि चार लोग झुलस गए। दिल दहला देने वाली घटना से इलाके के लोग सदमे में हैं। सभी झुलसे हुए लोगों को आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के बर्न वॉर्ड में भर्ती कराया गया है।

पीड़ित प्रभात रंजन ने बताया कि सरस्वती नगर मोहल्ले में रवि श्रीवास्तव के घर की बिजली विभाग ने काट दी थी। सोमवार की रात घर में अंधेरा होने के चलते मोमबत्ती जलाकर फ्रिज के ऊपर रख दी गई। देर रात मोमबत्ती जलते हुए पिघल गई, जिससे फ्रिज में आग लग गई और कंप्रेशर फट गया। कंप्रेशर से निकली गैस से घर के अंदर भीषण आग लग गई।

घायलों का चल रहा इलाज
आग लगने से एक साल की बच्ची अनवी, उसकी मां रमा, पिता रवि श्रीवास्तव और बचाने आए चाचा भी झुलस गए। चारों को गम्भीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मासूम अनवी ने दम तोड़ दिया जबकि झुलसे मां, बाप और अन्य लोगों का इलाज चल रहा है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *