दंतेवाड़ा , देवती कर्मा ने किया मतदान देवती ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आते ही9महीने में जो विकास कार्य हुए हैं उसके बलबूते पर उनकी जीत सुनिश्चित है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके प्रचार-प्रसार अभियान के दौरान मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेता प्रचार-प्रसार में जुटे हुए थे. उन्हें उम्मीद है कि दंतेवाड़ा की जनता का प्यार जरूर मिलेगा और वे भारी मतों से चुनाव जीतेंगी. भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी के पति की भी शहादत हुई है उन्हें सहानुभूति वोट मिलने से देवती को कितना असर पड़ेगा , इस सवाल पर देवती ने कहा कि सहानुभति वोट से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. क्योंकि जनता इन 9महीनों में जो विकास कार्य देखी है. उसके बलबूते पर जनता उन्हें चुनेगी की और वह जीतने के बाद दंतेवाड़ा का विकास करेगी. इसके अलावा उनकी छोटी पुत्री ने कहा कि पूरा परिवार मां के साथ प्रचार प्रसार में जुटा था और जनता का लगातार उन्हें प्यार भी मिला है