बॉक्स ऑफिस पर नए रेकॉर्ड की ओर बढ़ी अजय देवगन की 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर'

अजय देवगन, और काजोल की पीरियड ड्रामा फिल्म ” इस साल की सुपर-डुपर हिट फिल्म साबित हुई है। ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के अपने पहले ही हफ्ते में 115.28 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। इसके बाद लगातार इस फिल्म का बिजनस बेहतरीन रहा और रिलीज के छठे हफ्ते में भी इसका बिजनस अच्छा है।

अब की यह फिल्म एक और नया रेकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रही है। यह फिल्म पहले ही 250 करोड़ रुपयों की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उम्मीद है कि छठे हफ्ते में इसका बिजनस 4.75-5 करोड़ रुपये के आसपास रहेगा। इस तरह छठे हफ्ते में कमाई के मामले में यह केवल विकी कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्टाइक’, सनी देओल की ‘गदर: एक प्रेम कथा’, आयुष्मान खुराना की ‘बधाई हो’ और प्रभास की ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ से ही पीछे है। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 263.34 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है।

‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ छत्रपति शिवाजी के सेनापति तान्हाजी मालसुरे के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म के बाद अजय इस समय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायॉपिक ‘मैदान’ और साल 1975 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में काम कर रहे हैं।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *