ऐसे ही कलाकारों में एक नाम है शनाया सचदेव का, जो करीना कपूर खान की मिमिक्री कर लोगों को दिल जीत रही हैं। यहां पेश हैं, ऐसे ही कुछ विडियोज़, जिन्हें देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान।
शनाया बनीं करीना
शनाया अक्सर करीना जैसी दिखने की कोशिश करती हैं और वैसी ही ड्रेसिंग भी किया करती हैं। हैरानी तो तब होती है, जब दिखने के साथ-साथ वह उनकी तरह हूबहू डायलॉग भी मार लेती हैं। यहां पेश है शनाया के मुंब से करीना का ‘जब वी मेट’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ वाला डायलॉग।
अब मिलिए दपिका की कॉपी से
किंजल के नाम से दीपिका पादुकोण को कॉपी करने के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं किंजल। किंजल अक्सर अपनी इन खूबियों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। उनकी मिमिक्री, उनकी आंखें, आईब्रोज़, डिंपल…ये सभी आपकी दीपिका की याद दिलाने के लिए काफी हैं। दीपिका के डायलॉग पर उनकी लिप सिंक तो बस देखने ही लायक हैं।
अलीना राय बन जाती है कटरीना
कटरीना कैफ जैसी ही दिखने वाली अलीना राय अपनी इस खूबी की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं। अलीना की इसी वजह से जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और अक्सर वह अपने फैन्स के साथ भी तस्वीरें पोस्ट किया करती हैं।
मधुबाला जैसी हैं प्रियंका खंडवाल
बॉलिवुड की सबसे खूबसूरत ऐक्ट्रेस जैसी दिखना ही अपने आपमें सबसे खूबसूरत है। जी हां मधुबाला की खूबसूरती के किस्से आज भी मशहूर हैं और सोशल मीडिया पर प्रियंका खंडवाल को देखकर आपको लगेगा कि जैसे वह अब भी हमारे बीच ही हैं। उनकी मिमिक्री की लोग दात देते हैं।
श्रीदेवी
सोशल मीडिया पर राखी नाम से फेमस यह यूज़र सिर्फ इसलिए जबरदस्त चर्चा में रहती हैं क्योंकि वह बिल्कुल श्रीदेवी जैसी दिखती हैं। अक्सर वह श्रीदेवी के पॉप्युलर डायलॉग और गाने पर लिप सिंक करती दिखती हैं।
Source: Entertainment