मध्य प्रदेश कांग्रेस में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता के बीच जुबानी जंग अब सार्वजनिक हो चुकी है। सिंधिया के अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने की चेतावनी के बाद से यह जुबानी जंग और तीखी हुई है। हालांकि कमलनाथ ने सिंधिया से किसी तरह की नाराजगी होने से साफ इनकार किया है।
सिंधिया से नाराजगी के सवाल पर कमलनाथ ने कहा, ‘मैं कभी किसी से नाराज नहीं होता। मैं तो चौहान से नाराज नहीं होता, तो सिंधिया से क्यों नाराज होऊंगा?’ बता दें कि सिंधिया ने इससे पहले कहा था कि अगर वचनपत्र के मुद्दे पूरे नहीं होते हैं तो मुझे सड़क पर उतरना होगा।
बता दें कि सिंधिया ने किसानों और शिक्षकों के मुद्दों पर अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए चेतावनी दी थी कि राज्य सरकार अगर कांग्रेस का घोषणापत्र लागू नहीं करती तो वह सड़क पर उतरने से नहीं हिचकिचाएंगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कमलनाथ ने कहा था कि उन्हें (सिंधिया को) सड़क पर उतरना है तो उतर जाएं।
‘…तो हमें सड़क पर उतरना ही पड़ेगा’इस पर सिंधिया ने रविवार को ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर कहा, ‘मैं जनता का सेवक हूं। जनता के मुद्दों के लिए लड़ना मेरा धर्म है। हमें सब्र रखना है। जिन मुद्दों को हमने अपने वचनपत्र में रखा है, उनको हमें पूरा करना ही होगा।’ उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होगा तो हमें सड़क पर उतरना ही पड़ेगा।
Source: Madhyapradesh