इंद्रावती नदी पार कर लोग पहुंचे मतदान केंद्र सेना के जवान मदद करने में अव्वल

दंतेवाड़ा | छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा में मतदाता इस बार मतदान को लेकर काफी जागरूक लग रहें है| इसका एक ऐसा ही नजारा चेरपाल मतदान केंद्र क्रमांक-4 और पाहुरनार मतदान केंद्र क्रमांक-6 में लोग इंद्रावती नदी पार कर पहुंच रहें है| नगर सेना के जवान मतदाताओं को नदी पार करने में मदद कर रहें है|
बता दे शासन ने इन गांवों के मतदाताओं के लिए नदी पार कराने हेतु मोटर बोट का इंतजाम सुनिश्चित किया है। अब तक दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र-88 में 9 बजे तक 11.71% मतदान संपन्न हुआ है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *