इंजमाम बोले, ये 3 बल्लेबाज लाए क्रिकेट में बदलाव

लाहौरपाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कहा है कि सर विवियन रिचर्ड्स, सनथ जयसूर्या और एबी डि विलियर्स, ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्रिकेट को बदल दिया है। अपने समय के महान बल्लेबाज इंजमाम ने एक यूट्यूब चैनल से कहा कि काफी साल पहले वेस्ट इंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स इस खेल में बदलाव लाए।

उन्होंने कहा, ‘काफी साल पहले रिचर्ड्स ने क्रिकेट के खेल को बदलने का काम किया। उस समय बल्लेबाज तेज गेंदबाजों को बैकफुट पर खेलते थे, लेकिन उन्होंने सबको दिखाया कि कैसे तेज गेंदबाजों को फ्रंटफुट पर भी खेला जा सकता है। उन्होंने लोगों को बताया कि तेज गेंदबाजों पर भी आक्रमण किया जा सकता है।’

पढ़ें,

करियर में 120 टेस्ट खेलने वाले इंजमाम ने आगे कहा, ‘दूसरा बदलाव जयसूर्या लेकर आए। उन्होंने इनिंग के पहले 15 ओवर में तेज गेंदबाजों पर धावा बोलने का निर्णय लिया। उनके आने के पहले हवा में शॉट खेलने वालों को आम तौर पर बल्लेबाज नहीं माना जाता था, लेकिन उन्होंने पहले 15 ओवरों में इन-फील्ड के ऊपर से शॉट खेलकर इस परिभाषा को बदल दिया।’

49 वर्षीय पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने डि विलियर्स के बारे में कहा, ‘तीसरे खिलाड़ी, जिन्होंने क्रिकेट के खेल को बदलने का काम किया, वह डि विलियर्स हैं। आज के समय में वनडे और टी-20 में खेले जा रहे तेज क्रिकेट के लिए मैं डि विलियर्स को जिम्मेदार ठहराता हूं। पहले के बल्लेबाज सीधे बैट से शॉट खेलते थे, लेकिन डि विलियर्स ने पैडल स्वीप और रिवर्स स्वीप लगाने शुरू कर दिए।’

इंजमाम ने 200 टेस्ट पारियों में कुल 8830 रन बनाए जिसमें 25 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। उनके नाम 378 वनडे इंटनरैशनल में कुल 11739 रन दर्ज हैं।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *