हंसल मेहता को किस ऐक्‍टर ने ट्विटर पर किया ब्‍लॉक? फिल्‍ममेकर ने खुद बताया

फिल्‍ममेकर हंसल मेहता ने दावा किया है कि उन्‍हें बॉलिवुड ऐक्‍टर आफताब शिवदासानी ने ट्विटर पर ब्‍लॉक कर रखा है। हंसल ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक मंगलवार को एक स्‍क्रीनशॉट शेयर किया जिससे यह समझ आ रहा है कि उनकी प्रोफाइल को ऐक्‍टर ने ब्‍लॉक किया है।

हालांकि, फिल्‍ममेकर ने इसका कोई कारण नहीं बताया है और ऐसा लग रहा है कि वह भी इस चीज से सरप्राइज्ड हैं। उन्‍होंने आफताब का प्रोफाइल शेयर करते हुए लिखा, ‘Oink????’

आफताब हैं अनजान
हालांकि, जब आफताब से इस बारे में पूछा गया तो वह इससे अनजान नजर आए। उन्‍होंने कहा कि वह हंसल का सम्‍मान करते हैं और उन्‍होंने उन्‍हें ब्‍लॉक नहीं किया है।

मेहता की अगली फिल्‍म है ‘छलांग’
ऐक्‍टर ने कहा, ‘मुझे तो इस बारे में मालूम ही नहीं है। हंसल सर का मैं बहुत सम्‍मान करता हूं तो मुझे नहीं मालूम कि यह कैसे हुआ।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो मेहता की अगली फिल्‍म ‘छलांग’ है जिसमें राजकुमार राव और नुसरत भरूचा जैसे ऐक्‍टर्स अहम किरदारों में हैं। फिल्‍म 12 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *