फिल्म की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर
फैशन फटॉग्रफर डब्बू रतनानी के वर्ष 2020 कैलेंडर लॉन्च के मौके पर मीडिया से बात करते हुए भूमि पेडनेकर ने कहा कि मैं भोपाल में फिल्म ‘दुर्गावती’ के लिए शूटिंग कर रही हूं। यह मेरे लिए एक नया नेरेटिव है, नई कहानी है। पहली बार मेरे कंधों पर पूरी फिल्म है और इससे जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है।
पिछली बार से अच्छा करने का दबाव
दबाव महसूस किए जाने के सवाल पर भूमि पेडनेकर ने कहा कि पूरी फिल्म पहली बार मेरे कंधों पर है लेकिन मैं दबाव में नहीं हूं। और जभी भी आप किसी भी फिल्म की शूटिंग करते हैं, तो थोड़ा दबाव होता ही है कि आप पिछली से अच्छा करें।
फिल्म को प्रड्यूस कर रहे अक्षय कुमार
भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘दुर्गावती’ को जी अशोक डायरेक्टर कर रहे हैं और अक्षय कुमार, भूषण कुमार और विक्रम मल्होत्रा प्रड्यूस कर रहे हैं। ‘दुर्गावती’ साउथ रीमेक है। साउथ में इस फिल्म में मुख्य भूमिका अनुष्का शेट्टी ने निभाई थी। इस फिल्म में माही गिल भी नजर आएंगी।
Source: Entertainment