वुहान से और भारतीयों को एयरलिफ्ट करेगा भारत

नई दिल्लीभारत कोरोना वाइरस से प्रभावित चीन के शहर वुहान से और भारतीयों को निकालने के साथ-साथ चीन को चिकित्सा सामग्री पहुंचाने के लिए 20 फरवरी को एक सी-17 सैन्य विमान वहां भेजेगा। सैन्य सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि वायु सेना का सबसे बड़ा विमान सी-17 ग्लोबमास्टर चिकित्सा सामग्रियों की बड़ी खेप चीन ले जाएगा और वुहान से और भारतीयों को वापस लाएगा।

विदेश मंत्रालय के अनुसार सरकार ने एयर इंडिया के विमान भेजकर चीन से अब तक 640 भारतीयों को निकाला है। पिछले सप्ताह भारत ने घोषणा की थी कि वह चीन को दवाएं और अन्य चिकित्सा सामग्री भेजेगा।

इस बीच चीन के राजदूत सुन वीडोंग ने कोरोना वाइरस से फैली महामारी से निपटने में चीन की मदद करने की पेशकश और एकजुटता जाहिर करने के लिए भारत की तारीफ की है। उन्होंने यह भी कहा कि हुबेई प्रांत में बचे भारतीयों में आज की स्थिति में संक्रमण का कोई मामला नहीं है और अधिकारी उनकी अच्छी तरह देखभाल कर रहे हैं।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वाइरस से मृतक संख्या सोमवार को 1868 हो गई, वहीं इसके पुष्ट मामलों की संख्या 72,436 हो गई है।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *