चंदौली
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली में बुधवार की सुबह एक कॉन्स्टेबल की संदिग्ध परीस्थितियों में मौत हो गई। मृतक सिपाही के पास एक राइफल पड़ी हुई मिली, जिससे गोली चली थी। 27 वर्षीय सिपाही के मौत की खबर सुनकर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद फरेंसिक टीम ने मौका घटनास्थल पर मौजूद सभी चीजों की बारीकी से जांच की। घटना की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली में बुधवार की सुबह एक कॉन्स्टेबल की संदिग्ध परीस्थितियों में मौत हो गई। मृतक सिपाही के पास एक राइफल पड़ी हुई मिली, जिससे गोली चली थी। 27 वर्षीय सिपाही के मौत की खबर सुनकर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद फरेंसिक टीम ने मौका घटनास्थल पर मौजूद सभी चीजों की बारीकी से जांच की। घटना की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली में बांदा निवासी 27 वर्षीय युवक आशुतोष मिश्रा कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था। वह कोतवाली में मुंशी के पद पर तैनात था। बुधवार की सुबह पांच बजे बैरक के अधिकतर सिपाही जब सो रहे थे। आशुतोष के बगल में सोने वाला कॉन्स्टेबल शौच के लिए गया हुआ था। इसी बीच आशुतोष ने उसकी राइफल से खुद को गोली मार ली।
गोली की आवाज सुनकर तमाम पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने आशुतोष का शव पड़ा हुआ देखा। पुलिस उपाधीक्षक सदर कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मृतक कॉन्स्टेबल के परिवार वालों को दे दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिपाही के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Source: International