रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों पर अब कैमरों की मदद से नजर रखी जाएगी। इससे स्टेशन से गुजर रही ट्रेन में किसी गड़बड़ी को बारीकी से देखा जा सकेगा और किसी बड़ी दुर्घटना से पहले ही उसे रोकने के लिए कदम उठा लिए जाएंगे। पायलट प्रॉजेक्ट के रूप में के बमरौली स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर इसे शुरू भी कर दिया गया है।
प्रॉजेक्ट के सफल रहने पर इसे इलाहाबाद जोन के इलाहाबाद, झांसी और आगरा मंडलों में लागू किया जाएगा। इसके शुरू होने से ट्रेनों की सुरक्षा और पुख्ता हो सकेगी। इससे स्टेशन मास्टर समेत अन्य पासिंग स्टाफ को भी काफी मदद मिलेगी, क्योंकि अभी उन्हें ही स्टेशन से गुजर रही ट्रेनों पर नजर रखनी होती है।
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पायलट प्रॉजेक्ट के रूप में बमरौली स्टेशन के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनकी फुटेज स्टेशन मास्टर को लगातार मिलती रहती है। बुधवार को एनसीआर मुख्यालय में हुई सुरक्षा बैठक के दौरान इसकी जानकारी दी गई।
यह भी बताया गया कि, एक बार जब यह प्रोटोटाइप सिस्टम ठीक तरह से काम करने लगेगा तो इसे उत्तर मध्य रेलवे के अन्य स्टेशनों पर भी लगाया जाएगा। यह प्रणाली ऐसे स्टेशनों पर लगाई जाएगी जो छोटे हैं और जहां बहुत ही कम ट्रेनें रूकती हैं। लेकिन ऐसे स्टेशनों से गुजरने वाली हर ट्रेन पर इसलिए नजर रखी जाती है कि ट्रेन में यदि कोई गड़बड़ी आती है तो उसका समय रहते पता लगा कर आगे सूचित किया जा सके।
फिलहाल ऐसे स्टेशनों पर रेलवे स्टाफ को दिक्कत होती है जहां एक साथ दो या तीन ट्रेनें गुजर रही हों। लेकिन सीसीटीवी लगने से यदि पास कर रही ट्रेन की किसी गड़बड़ी पर उस समय नजर नहीं पड़ती है तो बाद में भी उसे देखा जा सकेगा। फुटेज की मदद से गड़बड़ी की बारीकी की जानकारी भी आगे के स्टेशनों के अधिकारियों को दी जा सकेगी और बड़ी दुर्घटना को रोकना संभव सकेगा।
Source: International