उत्तर प्रदेश के महोबा में रोडवेज बस और ऑटो की टक्कर में बोर्ड की परीक्षा देने जा रही छात्राओं समेत 7 लोग हो गए। दुर्घटना में ऑटो सवार एक सफाईकर्मी की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 2 छात्राओं को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों को पुलिस ने महोबा के जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने जाम लगाकर कई घंटे तक प्रदर्शन किया।
महोबा जिले के चरखारी कस्बे से बुधवार की सुबह एक ऑटो बोर्ड परीक्षा देने जा रही छात्राओं और छात्र को लेकर जिला मुख्यालय आ रहा था। रास्ते में करहरा गांव के पास सामने से आ रही रोडवेज बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। इससे ऑटो सवार बम्होरी बेलदार निवासी इंटर की छात्रा मोहिनी (17) पुत्री स्वामीदीन, मालती (18) पुत्री रामकृपाल, भैरोंगंज चरखारी की सोनम (17) पुत्री राम स्वरुप, गुलफ्सार (16) पुत्री असलम, करहरा निवासी छात्र बृजकिशोर (17) पुत्र उमाशंकर घायल हो गए। ऑटो सवार व्यापारी तुलाराम और आटो चालक जुनैद (48) भी घायल हो गए।
होते ही घायलों मे चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़े। पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इस बीच बुरी तरह घायल सफाई कर्मचारी वीरु कुमार की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल छात्रा मोहिनी और मालती को डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर महोबा डीएम अवधेश तिवारी, शहर कोतवाल विपिन त्रिवेदी जिला अस्पताल पहुंचे। घायल छात्राओं के परिजन को ढांढस बंधाया।
Source: International