नई दिल्लीएशियाई खेलों के रजत पदक विजेता भारत के पुरुष निशानेबाज की कार होंडा डब्ल्यूआर-वी चोरी हो गई। दीपक साली की शादी में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां उनके साथ यह घटना हुई। घटना मंगलवार रात 2:30 बजे की है, जब उनकी कार केशव पुरम में जेपी टेंट हाउस की वीआईपी पार्किंग में खड़ी थी।
10 मीटर एयर राइफल में ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके दीपक ने कहा, ‘पुलिस की तरह से प्रतिक्रिया काफी धीमी रही है। यह इस तरह के मसले हैं जो खेल से मेरा ध्यान भटका सकते हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।’
उन्होंने कहा, ‘मैं विश्व कप की तैयारी कर रहा हूं। मैं यह करता रहूंगा।’ विश्व कप दिल्ली में डॉ कर्णी सिंह रेंज में मार्च 15 से शुरू होगा।
दूसरी बार हुई है कार चोरीइससे पहले भी दीपक के साथ इस तरह का घटना हो चुकी है। 2018 में दीपक का सामान दक्षिण दिल्ली के अम्बेडकर नगर में रखी उनकी कार से चोरी हो गया था। उन्होंने कहा, ‘ऐसा हो सकता है कि कोई मेरे पीछे पड़ा हो और मुझे नहीं पता। यह किस्मत है। देखते हैं क्या होता है, लेकिन मेरा ध्यान विश्व कप पर और अभ्यास पर है। यह ओलिंपिक का साल है इसलिए मैं अपना ध्यान हटा नहीं सकता।’
Source: Sports