IND vs NZ पहला टेस्ट: कीवी टीम में अहम बदलाव

वेलिंग्टन
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज को के कवर के तौर पर शामिल किया। वैगनर के पहले बच्चे का जन्म होने वाला है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच बेसिन रिजर्व मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले टी-20 सीरीज को भारत ने जीता था, जबकि वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की थी।

न्यूजीलैंड टीम ने ट्वीट किया, ‘नील वैगनर शुरुआती टेस्ट से पहले वेलिंग्टन में टीम से नहीं जुड़ेंगे, क्योंकि वह और उनकी पत्नी पहले बच्चे के जन्म के समय साथ रहना चाहते हैं। वैगनर बच्चे के जन्म तक तौरंगा में रहना चाहते हैं। मैट हैनरी आज रात उनके कवर के तौर पर टीम से जुड़ जाएंगे।’

हेनरी 12 टेस्ट और 52 वनडे खेल चुके हैं, लेकिन पांच दिवसीय मैचों में उनका रेकॉर्ड इतना अच्छा नहीं है, उन्होंने 12 मैचों में 30 विकेट चटकाए हैं। बता दें कि पहले हेनरी को 13 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया था। उनके स्थान पर युवा तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को टीम में मौका मिला था।

अगर वेग्नर पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं तो जैमिसन को टेस्ट पदार्पण का मौका मिल सकता है। हेनरी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच नए साल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *