रायपुर। राजधानी रायपुर के कोतवाली थाने में पदस्थ एक आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरक्षक विपिन रिग्रे ने खम्हारडीह थाना इलाके के खम्हारडीह शासकीय स्कूल में फांसी लगाकर आत्महत्या की। घटना की सूचना मिलते ही खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। आरक्षक शराब पीने का आदि था और 6 महीने से थाने में नहीं था। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।