भोपाल, 19 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चार साल की बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। कोलार पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर गजेन्द्र जौहरिया ने बुधवार को बताया कि चार साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के मामले में देवेन्द्र के खिलाफ मंगलवार देर रात मामला दर्ज किया गया। आरोपी इस बच्ची के पड़ोस में ही रहता है। उन्होंने कहा कि आरोपी इस बच्ची को मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे कबूतर दिखाने के बहाने अपनी छत पर ले गया और उससे दुष्कर्म किया। जौहरिया ने बताया कि वारदात के बाद बच्ची के परिजन ने पुलिस में इसकी शिकायत की, जिसके बाद इस मामले में देवेन्द्र के खिलाफ बलात्कार के साथ-साथ पोक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मामले की विस्तृत जांच चल रही है।
Source: Madhyapradesh