आदेश के बाद भी नहीं दिया एडमिट कार्ड, धरने पर बैठी छात्रा

एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद

जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) के आदेश के बाद भी छात्रा को एडमिट कार्ड नहीं देने का मामला सामने आया है। इसके बाद 12वीं की छात्रा बुधवार को डीआईओएस कार्यालय पर ही धरने पर बैठ गई। ऑल स्कूल पैरंट्स असोसिएशन की अध्यक्ष शिवानी जैन और महासचिव सचिन सोनी ने बताया कि जिला शुल्क नियामक समिति की ओर से डीएलएफ पब्लिक स्कूल की फीस निर्धारित नहीं होने के कारण 12वीं की छात्रा केनिशा की फीस जमा नहीं हो पाई थी। इस वजह से स्कूल ने छात्रा का एडमिट कार्ड रोक लिया है। डीआईओएस ने सभी स्कूलों को फीस जमा नहीं होने पर भी किसी भी छात्र-छात्रा का एडमिट कार्ड न रोकने का आदेश दिया है। इसके बावजूद स्कूल ने केनिशा को एडमिट कार्ड देने से मना कर दिया। उन्होंने डीआईओएस से छात्रा का एडमिट कार्ड दिलाने और स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि एडमिट कार्ड नहीं मिलने से छात्रा की पढ़ाई पर प्रभाव पड़ रहा है। 22 फरवरी को उसका पेपर है। ऐसे में उसे परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए, लेकिन एडमिट कार्ड के लिए इधर-उधर चक्कर लगाना पड़ रहा है।

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे नगर मैजिस्ट्रेट शिवप्रताप शुक्ला ने स्कूल संचालक राकेश खुल्लर से बात कर छात्रा का एडमिट कार्ड जारी करने का आदेश दिया। छात्रा को गुरुवार को एडमिट कार्ड मिलने का आश्वासन मिला है। इसके बाद सिटी मैजिस्ट्रेट के हस्तक्षेप के बाद धरना समाप्त हुआ।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *