ड्यूटी से नदारद 3 अफसरों को नोटिस, कार्रवाई के लिए शासन को लिखा

Bएनबीटी न्यूज, गाजियाबाद :B यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान ड्यूटी से नदारद रहने पर जिला प्रशासन ने 3 अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। डीएम डॉ. अजय शंकर पांडेय ने उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भी लिखा है। उन्होंने बताया कि सेक्टर मैजिस्ट्रेट प्रकाश चंद शर्मा (सहायक अभियंता प्रथम निर्माण इकाई उप्र जल निगम), स्टैटिक मैजिस्ट्रेट राजेश कुमार (अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग गाजियाबाद) और शिवकुमार (अवर अभियंता यमुना प्रदूषण नियंत्रण इकाई उप्र जल निगम) मंगलवार को अपनी ड्यूटी पर नहीं थे। इसके बाद डीएम ने नोटिस जारी कर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है।

Bडीएम ने किया निरीक्षणB

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में स्थापित मुख्य कंट्रोल रूम का बुधवार शाम डीएम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त, कंट्रोल रूम प्रभारी तनुजा शर्मा और सहायक अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं। बता दें कि बोर्ड परीक्षा के चलते जिले में कुल 61 केंद्र बनाए गए हैं। बुधवार को 18 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई थी। कंट्रोल रूम के माध्यम से डीएम ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज विजय नगर, सुशीला कन्या इंटर कॉलेज, श्री गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज लोहिया नगर और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की गतिविधियों को ऑनलाइन मॉनिटरिंग के जरिए लाइव देखा।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *