पुरुष एकल में किदाम्बी श्रीकांत और अजय जयराम भी आसान जीत के साथ प्री क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। जयराम ने फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव को 30 मिनट में 21-14, 21-12 से जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने हमवतन शुभंकर डे को 23-21, 21-18 से पराजित किया।
प्री क्वॉर्टर फाइनल में अब श्रीकांत और जयराम आमने सामने होंगे। प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी भी मिश्रित युगल में पहले दौर का मैच जीतने में सफल रहे। उन्होंने डेनमार्क के मैथियास क्रिस्टियनसेन और अलेक्सांद्रा बोए को 10-21, 21-16, 21-17 से पराजित किया। एच एस प्रणॉय हालांकि पुरुष एकल के पहले दौर में मलेशिया के डेरेन लियु से 18-21, 15-21 से हार गए।
चोटिल कश्यप ने छोड़ा मैच
कश्यप को अपने पहले राउंड में ब्राजील के यगोल कोइलहो के खिलाफ बीच में ही मुकाबला छोड़ना पड़ा। कश्यप के रिटायर्ड होने से कोइलहो को अगले दौर में जाने का मौका मिल गया। कश्यप ने जिस समय मुकाबला छोड़ा उस समय कोइलहो के खिलाफ उनका 9-21 21-18 14-12 का स्कोर था।
Source: Sports