आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत टॉप पर है, वहीं न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर है। उन्होंने आगे कहा, ‘हम यहां आकर बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहे हैं। आमंत्रित करने के लिए हम आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। हमने अपने लोगों का साथ एंजॉय किया।’
विराट कोहली ने कहा, ‘भारतीय टीम को यहां जो प्यार मिला वह वाकई तारीफ के काबिल है। वनडे सीरीज में हार मिली, लेकिन टेस्ट सीरीज के लिए हम तैयार हैं।’ दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट वेलिंग्टन में शुक्रवार को खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में भारतीय टीम नंबर वन है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल छठे नंबर पर है
इस दौरान उन्होंने कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन के साथ सीमारेखा के करीब हुई बातचीत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हम दोनों के बीच लाइफ के बारे बात हुई थी, न कि क्रिकेट के बारे में।
Source: Sports