लखीमपुर खीरी
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बेसिक शिक्षा विभाग का एक बड़ा घपला प्रकाश में आने से हड़कंप मचा हुआ है। बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों पर नौकरी करने वाले तीन सीनियर शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। एक समाजसेवी की आरटीआई से यह मामला खुला।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बेसिक शिक्षा विभाग का एक बड़ा घपला प्रकाश में आने से हड़कंप मचा हुआ है। बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों पर नौकरी करने वाले तीन सीनियर शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। एक समाजसेवी की आरटीआई से यह मामला खुला।
लखीमपुर खीरी ब्लॉक फूलबेहड़ के प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर खखरा के हेड मास्टर पतिराम सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुड़िया ब्लॉक बिजुआ के हेड मास्टर कमला सिंह को सस्पेंड किया गया। इसी ब्लॉक के उच्चतर प्राथमिक विद्यालय गुजारा के सहायक अध्यापक सीता सिंह को बीएसए ने सस्पेंड किया है।
तीनों का वेतन भी रोक दिया गया है। अब विभागीय कार्रवाई की जा रही है। आपराधिक मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है। तीनों आरोपी अध्यापक ग्राम परसेहरी थाना फूलबेहड़ के मूल निवासी हैं। इस फर्जीवाड़े में कई मामले और उजागर हो सकते हैं।
बीएसए, लखीमपुर खीरी ने बताया, ‘पहले यूपी बोर्ड ने जांच करके बताया कि तीनों के दस्तावेज फर्जी हैं। बाद में रिपोर्ट दी कि दस्तावेज ठीक हैं। पुनः बोर्ड को लिखा तब आख्या आई कि फर्जी है। इसी आधार पर निलंबन किया गया है।’
Source: International