फिल्मी पर्दे पर का रोल निभाने वाला शख्स असल जिंदगी में भी ‘विलेन’ निकला। आरोपी सनोज पांडेय गुरुवार को राइफल के साथ शूटिंग करते हुए गिरफ्तार हुआ तो पता चला कि उस पर बिहार में हत्या का केस दर्ज है। वह गोरखपुर में फरारी काट रहा है। पुलिस ने बिहार पुलिस को सनोज पांडेय के बारे में बताया तो वह चौंक गई क्योंकि दो साल से वह उसे तलाश रही थी।
दरअसल गोरखपुर की कैंट पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली कि कूड़ाघाट स्थित राणा प्रताप सिंह के मकान में ‘तुमसे अच्छा कौन है’ की शूटिंग चल रही है, जिसमें विलेन असली राइफल का इस्तेमाल कर रहा है। इसलिए कोई घटना भी हो सकती है। पुलिस शूटिंग में राइफल के इस्तेमाल को रोकने पहुंची।
नहीं मिला राइफल का लाइसेंस, पुलिस ने की पूछताछ
सनोज के हाथ में राइफल मिल गई लेकिन लाइसेंस नहीं था। उसने बताया कि राइफल गोला के अश्वनी दुबे की है। वह भी यहीं थे लेकिन उनकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई तो वह अचानक चले गए। पुलिस सनोज को थाने लाई। पूछताछ में पता चला कि फिल्म का यह ‘विलेन’ तो दरअसल बिहार का हत्यारोपी है।
चाचा की हत्या के बाद से फरारी काट रहा है आरोपी
पुलिस के अनुसार सनोज ने दो साल पहले अपने चाचा मुरली मनोहर पांडेय की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। उसका घर बिहार के सीवान जिले में दरौली गांव में है। गांव के घर की कुर्की हो चुकी है। वह फरार है और गोरखपुर में रहता है। इस दौरान उसे भोजपुरी फिल्म में विलेन का रोल मिला तो शूटिंग करने पहुंच गया।
Source: International