उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी कस्बे में विधि छात्रा के साथ अधिवक्ता और उसके मुंशी ने कचहरी परिसर स्थित कक्ष में कथित रूप से किया। बहेड़ी के प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बहेड़ी में बुधवार अपराह्न रिपोर्ट दर्ज की। अभी तक सभी आरोपी फरार हैं।
पंत ने बताया कि छात्रा वरिष्ठ वकील रूप किशोर के यहां वकालत का काम सीखने जाती थी। 15 फरवरी की शाम किशोर और उसका मुंशी बबलू छात्रा को लेकर कमरे में गए और दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। उन्होंने बताया कि छात्रा के शाम को घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोग जब अधिवक्ता के कक्ष में पहुंचे तो दरवाजा बंद मिला। दरवाजा खुलवाया गया तो छात्रा बदहवास खड़ी थी। इस बीच मौका पाकर अधिवक्ता और मुंशी भाग गए।
पंत ने बताया कि परिवार के लोग छात्रा को लेकर घर आ गए। पहले तो डर के कारण छात्रा ने परिवारवालों को कुछ नहीं बताया लेकिन चार दिन बाद उसने बताया कि अधिवक्ता के कहने पर मुंशी ने कक्ष में बंद कर उसका फोन छीन लिया। इसके बाद अधिवक्ता और मुंशी ने बारी बारी से दुष्कर्म किया। छात्रा ने आरोप लगाया है कि पहले भी अधिवक्ता कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है। छात्रा के मुताबिक, होश आने पर अधिवक्ता ने अश्लील विडियो क्लिपिंग बनाने की बात कह कर उसे डरा दिया था, इसलिए वह चुप थी। पंत ने बताया कि दुष्कर्म के चार दिन बाद छात्रा की मां की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
Source: International