वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, एनकाउंटर में 3 क्रिमिनल घायल

यश प्रभाकर, सहारनपुर
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में के दौरान बाइक सवार दो बदमाश पुलिस पर कर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों को रुकन का इशारा किया था। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और उन्हें साखन नहर पटरी के पास घेर लिया। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि दोनों ओर से लगातार फायरिंग हुई, जिसमें पुलिस की गोली से तीन बदमाश घायल हो गए जबकि उनके तीन अन्य साथी भागने में सफल रहे। पुलिस की गोली से घायल थिथकी देवबंद के रहने वाले मसरूर, शाकिर और उस्मान को घायल अवस्था में पुलिस टीम ने धर दबोचा।

घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है जबकि फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस द्वारा कॉम्बिंग अभियान जारी कर दिया गया। तीनों बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन तमंचे, 7 जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर की मोटर साइकल बरामद की। ये 6 बदमाश दो बाइकों पर सवार थे। थाना नागल और देवबंद पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *