फिल्म की कहानी
फिल्म ‘चेहरे’ के बारे में बताया जा रहा है कि यह एक मिस्ट्री-थ्रिलर है जिसकी कहानी एक फ्रेंड ग्रुप के बारे में है। इस ग्रुप में कुछ लोग रिटायर्ड लॉयर हैं और वे शिमला के एक बंगले में एक साइकोलॉजिकल गेम खेलने के लिए मिलते हैं। फिल्म में इमरान हाशमी एक बड़े बिजनसमैन के किरदार में दिखेंगे और अमिताभ एक वकील के किरदार में नजर आएंगे।
इस डेट को रिलीज होगी फिल्म
डायरेक्टर रूमी जाफरी की फिल्म ‘चेहरे’ में इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन के अलावा रिया चक्रवर्ती, क्रिस्टल डीसूजा, अन्नू कपूर, सिद्धांत कपूर, धृतमान चक्रवर्ती, रघुवीर यादव और समीर सोनी भी अहम किरदारों में हैं। यह मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 17 जुलाई, 2020 को रिलीज होगी।
दो बार बदली रिलीज डेट
फिल्म ‘चेहरे’ को आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रड्यूस कर रहे हैं। बताते चलें कि पहले यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने वाली थी फिर डेट बदलकर 24 अप्रैल की गई। फिलहाल अब यह फिल्म 17 जुलाई को रिलीज होगी।
Source: Entertainment