ऐसे होती है गाने की शुरुआत
गाने की शुरुआत बाप-बेटी के बीच एक फ्रेंडली नोकझोंक से होती है। वह घर पर फिजिक्स पढ़ाने के लिए लड़के को लेकर आती हैं तो इरफान स्ट्रिक्ट डैड के रूप में नजर आते हैं। वह अपनी बेटी और उसके ट्यूटर पर नजर रखते हैं। कभी-कभी राधिका इरिटेट होती दिखती हैं बाद में इरफान लड़के को चाय ऑफर करते दिखते हैं और उनकी बेटी खुश हो जाती है।
गाने में दिखेगी पूरी फिल्म की झलक
इस विडियो में हमें राधिका की फाइनल एग्जाम की तैयारी दिखाई देती है। वह बाहर पढ़ने जाने के लिए काफी मेहनत करती दिखाई देती हैं। गाने में इंग्लैंड की झलक भी दिखती है, जहां राधिका हायर स्टडीज के लिए आती हैं। गाने मे करीना, डिंपल कपाड़िया, दीपक डोबरियाल, रणवीर शौरी और कीकू शारदा भी दिखाई देते हैं। इस गाने को तनिष्का संघवी और सचिन-जिगर ने गाया है।
बेटी और पिता की स्पेशल बॉन्डिंग
फिल्म की बात करें तो यह पिता और बेटी की कहानी है। इरफान इसमें राधिका के पिता बने हैं। राधिका पढ़ने में होशियार हैं जिन्हें स्कूल में अकैडेमिक अवॉर्ड मिलता है वहीं इरफान ऐसे पिता बने हैं जो बेटी के सपने पूरे करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
मार्च में होगी रिलीज
यह फिल्म इरफान खान की 2017 की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल है। फिल्म को डायरेक्ट किया है होमी अदजानिया ने, यह 20 मार्च को सिनेमाघरों में दिखाई देगी।
Source: Entertainment