एक न्यूज़ पोर्टल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अश्विनी ने एक फूड ट्रक खरीदा है, जो सलमान खान की सभी फिल्मों के सेट पर नजर आएगा, जहां लोग टेस्टी खाने का मजा उठा सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फूड ट्रक ‘दबंग 3’ के सेट पर भी मौजूद था और अब यह उनकी अगली फिल्म ‘राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के सेट पर नजर आएगा। रिपोर्ट की मानें तो सलमान ने अपनी क्लोदिंग लाइन ‘Being Human’ की तर्ज पर ही इस फूड ट्रक को ‘Being Hungry’ कहकर टैग किया है।
बता दें कि सलमान फिलहाल ‘राधे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें दिशा पाटनी लीड रोल में होंगी। कहा जा रहा है कि प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान जबरदस्त ऐक्शन सीन देते दिखेंगे। यह इस साल ईद पर रिलीज़ हो रही है, जो अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश होती दिखेगी।
याद दिला दें कि उनसे पहले सलमान स्नेहा उल्लाल, कटरीना कैफ, ज़रीन खान, डेजी शाह, अथिया शेट्टी और सूरज पंचोली जैसे ऐक्टर्स को लॉन्च कर चुके हैं। अश्वामी महेश मांजरेकर की पहली वाइफ दीपा की बेटी हैं। ‘दबंग 3’ में नजर आ चुकीं सई महेश मंजरेकर की दूसरी शादी से हैं। महेश ने मेधा मांजरेकर से दूसरी शादी की। बताया जाता है कि अश्वामी का अपना प्रॉडक्शन (अश्वामी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड) हाउस भी है।
Source: Entertainment