हाल ही में रोहित शेट्टी से जब यह सवाल किया गया कि ‘सूर्यवंशी’ के बाद उनकी कौन सी फिल्म होगी, जो पुलिस की दुनिया से जुड़ी होगी तो उन्होंने झट से जबाव देते हुए कहा कि अक्षय और कटरीना की इस फिल्म के बाद ‘सिंघम’ का तीसरा इंस्टॉलमेंट लेकर आएंगे वह।
याद दिला दें कि साल 2011 की हिट फिल्म ‘सिंघम’ में अजय देवगन नजर आए थे और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसकी सफलता को देखते हुए इसका सीक्वल भी रेडी हुआ और यह भी बॉ़क्स ऑफिस पर उतनी ही शानदार रही। ‘सिंघम’ में एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी ईमानदारी का साथ कभी नहीं छोड़ता। इसके बाद आई साल 2014 में ‘सिंघम 2’, जिसका पंच लाइन ‘आता माझा सटकली’ खूब पॉप्युलर भी हुआ।
अब जबकि रोहित की अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ अगले महीने रिलीज़ हो रही है और अजय देवगन की हालिया फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी है तो ऐसे में इस हिट ऐक्टर और डायरेक्टर की जोड़ी को बॉक्स ऑफिस पर रोक पाना बेहद मुश्किल है। हमें इस फिल्म को लेकर ऑफिशल अनाउंसमेंट का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार है।
Source: Entertainment