भोपाल, 20 फरवरी (भाषा) सत्तारूढ़ कांग्रेस से भोपाल मध्य के विधायक आरिफ मसूद ने मध्यप्रदेश की राजधानी में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) के खिलाफ ‘हम कागज नहीं दिखाएंगे’ अभियान गुरुवार से शुरू किया। मसूद ने इस अभियान की शुरुआत अपने विधानसभा क्षेत्र से की और घर-घर जाकर पर्चे बांटे। इन पर्चों में लिखा था ‘नो एनआरसी, नो सीएए, नो एनपीआर।’ ऐसे ही पर्चे पर लोगों के मकानों पर भी चिपका रहे हैं। उन्होंने अपने इस अभियान को नाम ‘हम कागज नहीं दिखाएंगे’ रखा है। जनता से सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर का विरोध करने का अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि जब सरकारी अधिकारी सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के बारे में आपसे दस्तावेज दिखाने की बात करेंगे तो उन्हें कोई भी दस्तावेज मत दिखाना।
Source: Madhyapradesh