सौतेली मां पर 6 साल के मासूम की हत्या का आरोप

एनबीटी न्यूज, हापुड़

बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में एक सौतेली मां पर 6 साल के बेटे की गला दबाकर हत्या करने व शव को संदूक में छिपाने का आरोप लगा है। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित मां को हिरासत में ले लिया है। सीओ गढ़ डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों को शक है कि सौतेली मां ने बच्चे की गला घोंटकर हत्या की है। पुलिस महिला से पूछताछ कर हत्या के कारणों की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, थाना बहादुरगढ़ के गांव पसवाड़ा में रहने वाले फारुख की पहली पत्नी मीना की डेढ़ वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। इनकी पांच लड़कियां व 1 लड़का है। बच्चों की अच्छी परवरिश व देखभाल के लिए फारुख ने 7 माह पूर्व पिलखुआ निवासी शबाना से निकाह किया था। गुरुवार सुबह फारुख काम करने डासना गए हुए थे। इस बीच उनका 6 वर्षीय पुत्र मारूफ अचानक घर से लापता हो गया। परिवार ने उसकी कई जगहों पर तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। फारुख के भतीजे जावेद ने बताया कि उसे अचानक चाची शबाना पर शक हुआ। उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई और उसने मारूफ की हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर घर में रखे एक संदूक से मारूफ का शव भी बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी मुकेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने सौतेली मां को हिरासत में ले लिया।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *