कैचवर्ड: सीवर तीरे दुकान
गोविंदपुरम के पास मुख्य सड़क की समस्या, दुकानदार परेशान, कई बार कर चुके हैं शिकायत
वरिष्ठ संवाददाता, गाजियाबाद
ये तस्वीरें मधुबन बापूधाम आवासीय योजना की तरफ जाने वाले एनडीआरएफ रोड पर गोविंदपुरम के पास मुख्य सड़क ही हैं जहां सीवर का पानी एक सप्ताह से लगा है। दुकानदार इससे परेशान है। ग्राहक दुकान में जाने से कतरा रहे हैं, क्योंकि उन्हें सड़क पर लगे सीवर के पानी को पार करना पड़ेगा।
दुकानदारों ने बताया कि वे इस संबंध में पार्षद के कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक गंदा पानी यहां से हटवाया नहीं गया। सीवर ओवरफ्लो का समाधान तो दूर की कौड़ी है। इस वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दुकानदारों ने कहा कि सीवर का पानी मार्ग पर लगने से ग्राहकों का आना बंद हो गया है। इसकी बदबू की वजह से दुकान खोलकर बैठना मुश्किल है। बार-बार शिकायत के बाद भी जब इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो गुरुवार को सभी दुकानदारों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द सीवर का पानी यहां से हटाया नहीं गया वे धरना-प्रदर्शन करेंगे। जरूरत पड़ी तो निगम ऑफिस के सामने भी प्रदर्शन करेंगे।
धूपबत्ती जलाकर बैठते हैं
सीवरेज के पानी की बदबू इतनी ज्यादा है कि यहां बैठा नहीं जा रहा है। धूपबत्ती जलाकर दिन काटता हूं। आखिर रोजी-रोटी का सवाल है। अब दुकान पर ग्राहकों का आना बहुत कम हो गया है।
-अरविंद कुमार
—
सीवर का पानी दुकान के बिल्कुल सामने बह रहा है। यदि इसे जल्द साफ नहीं किया जाता है तो बीमारी भी फैल सकती है। कई बार शिकायत के बावजूद भी इस मामले में कार्रवाई नहीं हो रही है।
-सुरेंद्र कुमार
—
जिन दुकानों के सामने सीवर का पानी भरा है उसे छोड़कर ग्राहक दूसरी दुकान से खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में हमारे ग्राहक टूट रहे हैं। इसकी वजह से बिजनेस को काफी नुकसान हो रहा है।
-अंकुर ठाकुर
—-
समस्या के संबंध में नगर निगम को कई बार पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार को अधिकारी से सफाई करवाने के लिए कहा जाएगा। इस सीवर में गोबर डाला जाता है जिसकी वजह से चोक की नौबत आई है।
-रीना देनी, पार्षद, वार्ड नंबर-30
Source: International