Ind vs NZ: पहला टेस्ट, लाइव अपडेट्स @वेलिंग्टन

वेलिंगटन
वेलिंग्टन टेस्ट में भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही है। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। कीवी टीम के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया। टीम इंडिया का स्कोर अभी 101 रन ही था जब उसकी आधी टीम पविलियन लौट चुकी थी। क्रीज पर अभी अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे हैं।

मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद भारत के लिए बल्लेबाजी करने आए हैं हनुमा विहारी

34.3 ओवर: मयंक अग्रवाल 34 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर जाउट। डीप स्क्वायर लेग पर खड़े जेमिसन ने लपका कैच। भारत का स्कोर 88 रन 4 विकेट के नुकसान पर।

लंच तक का हाल
न्यूजीलैंड ने यहां बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को भोजनकाल तक मेहमान भारत के तीन अहम विकेट चटका उसे परेशानी में डाल दिया। दिन के पहले सत्र का खेल खत्म होने तक भारत ने अपने तीन विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 29 और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

वनडे में खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ टेस्ट में इससे उबर नहीं पाए। मेजबान टीम के अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी की आउटस्विंगर पर वह अपने पैर नहीं चला पाए और बोल्ड हो गए। शॉ का विकेट 16 के कुल स्कोर पर गिरा और यह पूरे रन उन्होंने ने ही बनाए थे। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली भी सस्ते में आउट हो गए। अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने पुजारा को 35 के कुल स्कोर पर विकेट के पीछे बीजे वाटलिंग के हाथों कैच कराया। पुजारा ने 42 गेंदों पर एक चौके की मदद से 11 रन बनाए। जैमिसन ने ही कोहली को स्लिप पर खड़े अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे रॉस टेलर के हाथों कैच कराया।

जैमिसन द्वारा ऑफ स्टम्प के बाहर दी गई आउंटस्विंग पर कोहली ने ड्राइव का प्रयास किया लेकिन गेंद बाहरी किनारा लेकर टेलर के हाथों में गई। कोहली ने सिर्फ दो रन बनाए। उनका विकेट 40 के कुल स्कोर पर गिरा। यहां से रहाणे और मयंक ने पहले सत्र का खेल खत्म होने तक कोई और झटका नहीं लगने दिया।

34.1 ओवर: कैच छूटा। बोल्ट ने एक बार फिर वापसी की और पहली ही गेंद में मयंक को रुकने पर मजबूर किया। मयंक ने फॉरवर्ड की तरफ खेला, बोल्ट ने कैच लेने की कोशिश की लेकिन बॉल उनके हाथों से खिसक गई।

29.5 ओवर: जेमिसन ने बॉल लेग साइड पर डाली और रहाणे ने भारत के लिए बटोरे 4 रन। भारत 83/3

लंच समाप्त, एक बार फिर पहले दिन का खेल शुरू

मैच लंच– भारत का स्कोर 79 रन 3 विकेट के नुकसान पर

25.3 ओवर: एक बार फिर मयंक ने बोल्ट की बोल पर चौका जड़ा। मयंक का यह चौथा चौका है।

25.1 ओवर: रहाणे ने बोल्ट की बोल पर दूसरी बार लगाया चौका।

24.3 ओवर: मयंक ने साउदी की एक वाइड बॉल पर चौका लगाया। भारत का स्कोर 68 रन 3 विकेट के नुकसान पर।

23.5 ओवर: मयंक ने बोल्ट की बॉल पर जड़ी अपनी दूसरी बाउंड्री।

21.6 ओवर: मयंक ने जेमिसन की गेंद पर अपनी पहली बाउंड्री जड़ी। भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 55 रन

20.5 ओवर: रहाणे ने सिंगल लेकर भारतीय पारी को 50 रन पर पहुंचाया। अब तक भारत के 3 विकेट गिर चुके हैं।

19.2 ओवर: अजिंक्य रहाणे ने जेमिसन की पहली बॉल पर जड़ा चौका।

17.5 ओवर के बाद भारत को लगा तगड़ा झटका। जेमिसन ने विराट कोहली को किया आउट। जेमिसन की गेंद पर कोहली रॉस टेलर को कैच पकड़ा बैठे और सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे। भारत 3 विकेट के नुकसान पर 40 रन।

भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान में।

15 ओवर 3 गेंदों के बाद भारत को दूसरा झटका। चेतेश्वर पुजारा 11 रन बनाकर जेमिसल की बॉल पर कीपर बीजे वाटलिंग को कैच थमा बैठे। भारत 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन।

न्यूजीलैंड ने अपने दोनों गेंदजबाजों में बदलाव किए। न्यूजीलैंड ने लगातार दो मेडेन ओवर फेंके गए। भारत 13 ओवर के बाद 1 विकेट नुकसान पर 31 रन।

10 ओवर के बाद भारत ने 15 रन बना लिए हैं। भारत 15/1

टिम साउदी की एक आउटस्विंग करती गेंद पर पृथ्वी शॉ ने फ्लिक करने की कोशिश की। लेकिन गेंद को पूरी तरह से मिस किया जिसके चलते बॉल स्टंप्स में जा लगी।

पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग की। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी के लिए टिम साउदी आए हैं।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *