डब्बू रतनानी के कैलेंडर पर रितिक रोशन, ऐक्टर ने लिखा ऐसा कैप्शन कि मजा आ जाए

बॉलिवुड के टैलंटेड ऐक्टर्स में से एक अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वह अपनी फिट बॉडी के लिए चर्चित हैं। हाल ही में रितिक रोशन बॉलिवुड फटॉग्रफर के कैलेंडर पर नजर आए। कैलेंडर पर रितिक रोशन की जो फोटो है, उसमें वह शर्टलेस में अपने सिक्स-पैक ऐब्स के साथ नजर आ रहे है। इसमें उनका लुक देखने वाला है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
रितिक रोशन ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट अपने कैलेंडर वाले फोटो को शेयर किया है। सबसे खास बात है कि इस फोटो के साथ दिया गया कैप्शन, जिसे पढ़कर आपको मजा जरूर आएगा। ऐक्टर ने फोटो के साथ अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सिलसिला’ की पैरोडी ‘मैं और मेरी तन्हाई’ का जिक्र किया है। रितिक रोशन ने लिखा, ‘मैं और मेरी तन्हाई अक्सर यह बातें करती हैं. की आज यह Abs होते तो कैसा होता। अगर यह होते तो ऐसा होता, अगर यह होते तो वैसा होता। जबकि मुझे खबर है की ABS नही हैं… कहीं नहीं हैं। लेकिन यह पागल दिल है की कह रहा हैं की वो हैं.. मोटे पेट के नीचे कहीं हैं…। मैं और मेरी तन्हाई अक्सर यह बातें करती हैं!’

इंटरनेट पर वायरल हो गया फोटो
रितिक रोशन की यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई। उनके फैंस ने इस पर कॉमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ऐब्स या बिना ऐब्स आप मेरे फेवरिट हैं। इसके अलावा तस्वीर पर फैंस के बहुत से कॉमेंट आए।

हर साल आता है डब्बू का कैलेंडर
बता दें कि डब्बू रतनानी के कैलेंडर पर रितिक रोशन के अलावा अमिताभ बच्चन, अभिषेक, बच्चन, शाहरुख खान, विद्या बालन, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा और भूमि पेडनेकर सहित कई बॉलिवुड स्टार्स नजर आए। डब्बू रतनानी पिछले 21 से साल हर साल अपना कैलेंडर निकालते हैं।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *