मीरजापुर: अपहृत मासूम को 65 दिन बाद पुलिस ने किया बरामद, 3 गिरफ्तार

मीरजापुर
उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के पड़री थाना क्षेत्र के सिकरी गांव में 17 दिसंबर 2019 को आठ महीने के मासूम का कुछ लोग करके लेते गए। सागर नामक इस मासूम के पिता धर्मराज ने इसका मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने 65 दिन बाद मासूम को सही-सलामत बरामद करने के साथ तीन अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है।

एसपी मीरजापुर ने बताया कि धर्मराज के घर से अज्ञात मोटरसाइकल सवारों द्वारा मासूम के अपहरण कर भाग जाने के संबंध में थाना पड़री पर मुकदमा 164/19 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। इस घटना की जांच तथा पूछताछ में शंकर चौहान पुत्र पत्तेलाल का नाम प्रकाश में आया, जिसकी तलाश पुलिस/स्वाट टीम द्वारा की जा रही थी।

शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर 10.30 बजे एक मोटरसाइकल पर बैठे शंकर चौहान पुत्र पत्तेलाल चौहान (22 वर्ष), उसकी पत्नी सोना उर्फ शिवानी (21 वर्ष) तथा उसके भाई पवन चौहान उर्फ कल्लू (14 वर्ष) को डगमगपुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया। इनके बताने पर 10 माह के बालक सागर को शिवानी की गोद से भी बरामद किया गया। इस घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकल UP63M5376 बरामद हुई। एसपी ने बच्चे की बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *